Champions Trophy 2017: India Vs Bangladesh Semi-final Match PREVIEW | वनइंडिया हिंदी

2017-06-14 38

Defending champions India square off with Bangladesh in the second semi-final of the ICC Champions Trophy 2017. India are overwhelming favourites against the next door neighbours but in a game of glorious uncertainties, it will be foolhardy to count Bangladesh out of equation.A victory for India will be par for the course for which they won't possibly get the credit that one gets for beating Australia, South Africa or England. But a defeat will lead to unparalleled criticism from fans and critics alike with some of the uncomfortable behind the scene happenings gain raising their head.

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इस मुकाबले के लेकर बांग्लादेश के क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बांग्लादेश के साथ हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह मुकाबला उतना आसान भी नहीं होगा। बांग्लादेश के पास कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी जो किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेलने की क्षमता रखते हैं। विराट लेगा धोनी का बदला बांग्लादेश में भारत के खिलाफ मैच को लेकर ठीक उसी तरह का उत्साह रहता है जैसा क्रिकेटजगत में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रहता है। भारत को इनके लिए विशेष रणनीति बनानी होगी।